चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की शानदार जीत
भोपाल | मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने जीत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी को 14,133 मतों से पराजित किया। चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को मतों की गिनती के बाद आए नतीजे में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी को कुल 66,810 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी को कुल 52,677 मत प्राप्त हुए। यहां कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद उप-चुनाव कराया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक 10 चरणों के वोटों की गिनती हो चुकी थी। पांच चरणों की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी पर 10,057 वोटों की बढ़त बना ली थी और 10वें चरण के पूरा होने तक यह बढ़त 17,959 हो गई।
मतगणना के दौर को देखा जाए तो हर चरण में कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त लगभग दो हजार वोटों से बढ़ती जा रही है। कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद यहां उप-चुनाव हुआ। सतना स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-एक में वोटों की गिनती अलग-अलग 14 टेबलों पर की जा रही है। यह मतगणना 19 चरण में पूरी होगी। इस उपचुनाव में नौ निर्दलीयों सहित 12 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे मतगणना के लिए 70 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
इनमें एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो अब्जर्वर तथा दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना प्राधिकार-पत्र के किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की एक कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है।