पायलट की छेड़खानी से तंग आकर एयर इंडिया की होस्टेस ने छोड़ी नौकरी
नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान में एयर होस्टेस से छेड़खानी और बदतमीजी किए जाने का मामला सामने आया है। ये आरोप विमान के पायलट पर लगे हैं। विमान के पायलट ने एयर होस्टेस के साथ इतनी बदसलूकी की, उसे इतना तंग किया आखिरकार मजबूर होकर उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। हालांकि एयरलाइंस की शिकायत के बाद पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : सब्जी के मसाले में बच्ची से पानी गिरा तो दे दी रूह कंपा देने वाली सजा
यह भी पढ़ें : दूध पिला रही महिला को पुलिस ने कार समेत उठवाया,कांस्टेबल बर्खास्त
एयर इंडिया ने मामले की शिकायत केरल पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने पायलट के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़ित एयर होस्टेस से भी बात की। पीड़ित एयरहोस्टेस ने पुलिस को बताया कि पायलट की हरकतों की वजह से उसे नौकरी छोड़नी पड़ी।
एक स्थानीय टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान पीड़ित ने बताया कि पायलट लगातार उसके साथ बदसलूकी करता रहा। उसे अपनी हरकतों से परेशान करता था। वो तब तक उसे परेशान करता रहा, जब तक की उसने नौकरी नहीं छोड़ दी।
पायलट की हरकतों से परेशान होकर उसने 18 सितंबर को पुलिस से शिकायत कर दी। इसके बाद आरोपित पायलट के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए , 294 बी और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।