राष्ट्रीय

गृह मंत्रालय की टीम ने नियंत्रण रेखा के समीप गांवों का दौरा किया

जम्मू, 11 नवंबर (आईएएनएस)| गृह मंत्रालय की टीम ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के समीप राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद प्रभावित गांवों का दौरा किया। टीम ने सीमावर्ती नागरिकों से बातचीच कर इससे उत्पन्न समस्या और क्षति को समझने की कोशिश की।

एक अधिकारिक बयान के अनुसार, गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय टीम ने क्षति की स्थिति का जायजा लेने, लोगों की मांगों और इस समस्या से निपटने के लिए विस्तृत निवारण योजना के संबंध में रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप कई अग्रिम गांवों का दौरा किया।

बयान के अनुसार, टीम की अध्यक्षता गृह मंत्रालय की विशेष सचिव रीना मित्रा कर रही हैं। टीम के अन्य सदस्यों में आंतरिक सुरक्षा के संयुक्त सचिव ज्ञानेश कुमार, गृह मंत्रालय के निदेशक आर.के. स्वर्णकार शामिल हैं। साथ ही इस टीम में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।

बयान के अनुसार, लोगों ने टीम के समक्ष कई मांगे रखी, जिनमें प्राकृतिक आपदा के समय राहत, फसल मुआवजा, विशेष विकास पैकेज, शिक्षा और रोजगार में युवाओं को आरक्षण, प्लॉट का आवंटन, मुलभूत सुविधाओं के साथ ही बंकरों के निर्माण की मांग रखी गई।

स्थानीय लोगों ने टीम से नियंत्रण रेखा के समीप प्रत्येक परिवारों के लिए बंकरों के निर्माण की मांग प्रमुखता से रखी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close