एलएंडटी का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा
मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)| इंजीनियरिंग समूह लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 31.86 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का पैट (कर कटौती के बाद मुनाफा) 2,020.30 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,532.15 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 26,848.05 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 25,474.06 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन तिमाही में उसके राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 6 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 26,447 करोड़ रुपये रही।
एलएंडटी ने एक बयान में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कुल 28,732 करोड़ रुपये के आर्डर प्राप्त किए हैं, जिनमें से ज्यादातर अवसंचरना और हाइड्रोकार्बन खंडों में है।