खेल

कोलकाता मैराथन में हिस्सा लेंगे बेकेले, किप्लागाट

कोलकाता, 11 नवंबर (आईएएनएस)| ओलंपिक के रिकॉर्ड धारक केनेसिया बेकेले और केन्या की लंबी दूरी की स्टार धावक फ्लोरेंस जेबेट किप्लागाट अगले माह कोलकाता में आयोजित होने वाले मैराथन में हिस्सा लेंगे। मैराथन के प्रचारकर्ताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील कोलकाता की 25 किलोमीटर मैराथन स्पर्धा का आयोजन 17 दिसंबर को होगा।

तीन बार ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले और ट्रैक तथा क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताओं में 18 बार विश्व चैम्पियन रह चुके बेकेले पहली बार भारत में किसी मैराथन में हिस्सा लेंगे।

बेकेले का 25 किलोमीटर मैराथन में सबसे अच्छा समय एक घंटे 12 मिनट और 47 सेकेंड रहा है। उन्होंने पिछले साल बर्लिन मैराथन में यह समय तय किया था।

एक बयान में बेकेले ने कहा, मैं कुछ साल पहले भारत में दिल्ली हॉफ मैराथन के ब्रैंड एम्बेसेडर के तौर पर आया था। मैं हमेशा से यहां दौड़ना चाहता था। आशा है कि मैं एक नया रिकॉर्ड कायम करूंगा। मुझे अब कोलकाता में इस स्पर्धा में हिस्सा लेने का इंतजार है। आशा है कि मेरी उपस्थिति कई लोगों को इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेगी।

किप्लागाट ने भी कई स्पर्धाओं में जीत हासिल की है। उन्होंने 2009 आईएएएफ विश्व क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में खिताबी जीत हासिल की। इसके अलावा, उन्होंने 2010 आईएएएफ विश्व हाफ मैराथन चैम्पियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close