अन्तर्राष्ट्रीय

एपेक सम्मेलन : मंत्री विकास, एकीकरण को बढ़ावा देने पर सहमत

डा नांग, 11 नवंबर (आईएएनएस)| एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के दौरान यहां शनिवार को व्यापार और विदेशी मामलोंे के मंत्री इस साल क्षेत्र में विकास और एकीकरण को बनाए रखने के लिए कई उपायों को लागू करने पर सहमत हो गए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सम्मलेन के दौरान मंत्रीगण समझौते के तहत मेजबान राष्ट्र द्वारा सोमवार को इसकी (सम्मेलन की) शुरुआत में निर्धारित किए गए चार प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सहमत हो गए हैं। शनिवार देर शाम इस सम्मेलन का समापन हो जाएगा।

उन लोगों ने क्षेत्रीय एकीकरण, समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने, छोटे और मझौले उद्यमों की प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा और कृषि स्थिरता में सुधार लाने पर जोर दिया।

समझौतों में मंत्रियों ने एशिया प्रशांत मुक्त व्यापार समझौते के लिए लीमा घोषणापत्र में प्रगति की मांग की और क्षेत्र में सीमा पार से ई-व्यापार को मजबूत करने का समर्थन दिया।

मंत्रियों से संबंधित घोषणापत्र के मुताबिक, वैश्विक व्यापार के मामले में सीमा पार ई-व्यापार तेजी से प्रगति करने वाला सेक्टर है।

घोषणापत्र में डिजिटल युग की चुनौतियों से निपटने और छोटे और मझौले उद्यमों के लिए एक ग्रीन, नवीन और टिकाऊ रणनीति को लागू करने के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए पर भी जोर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close