खेल

नाइजीरिया के खिलाफ मैच में अर्जेटीना केसाथ नहीं होंगे मेसी

मॉस्को, 11 नवंबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस माह नाइजीरिया के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैच के लिए अपनी टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

अर्जेटीना के कोच जॉर्ज साम्पोली ने इसकी जानकारी दी। नाइजरिया के खिलाफ दोस्ताना मैच 14 नवम्बर को खेला जाएगा।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी को रूस के खिलाफ इस सप्ताह खेले जाने वाले मैच के लिए अर्जेटीना टीम में शामिल किया गया है।

रूस और अर्जेटीना का मैच शनिवार को लुझनिकी स्टेडियम में खेला जाएगा। मरम्मत के बाद इस स्टेडियम में खेले जाना वाला यह पहला मैच होगा।

साम्पोली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह मेसी से अधिक मेरे लिए बड़ा मुद्दा है। मैंने उनसे बात की है। हो सकता है कि वह नाइजीरिया के खिलाफ भी दोस्ताना मैच खेलना चाहें। इतिहास में अब तक मेसी ने राष्ट्रीय टीम के साथ किसी भी मैच को खेलने के लिए मना नहीं किया है।

कोच ने कहा कि मेसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और वैश्विक राजदूत होना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close