बिहार में बस व ट्रक में टक्कर, 15 घायल
औरंगाबाद, 11 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में शनिवार को पर्यटकों से भरी एक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 15 से ज्यादा पर्यटक घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बारुण थाना के प्रभारी नरोत्तम चंद्रा ने बताया कि चेन्नई के लगभग 50 पर्यटक वाराणसी से घूमकर बिहार के बोधगया जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर बारुण में केशव मोड़ के समीप बस सड़क पर आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 15 से 17 लोगों को चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद के सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में से चार की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया गया है। शेष घायलों को इलाज के बाद सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पर्यटक दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही बता रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि बस चलाने के दौरान चालक सो रहा था। घायलों में बस चालक भी शामिल है।