केरल की महिला ने धर्मांतरण कर यौन शोषण का लगाया आरोप, हाईकोर्ट में शादी रद्द करने की अर्जी दी
तिरुवनंतपुरम। एक 25 वर्षीय महिला ने केरल हाईकोर्ट में शादी रद्द करने की याचिका दायर की है। इसमें महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने याचिका में लिखा है कि रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल कर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है।
याचिकाकर्ता ने बताया कि उसे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाया गया है और सेक्स गुलाम बनाने की नीयत से दुबई लाया गया। याचिका में महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा– सऊदी अरब पहुंचने के बाद इसने अपना असली रंग दिखा दिया है। यह शख्स सेक्स गुलाम के तौर पर काम करने के लिए मजबूर कर रहा है। इसकी सीरिया ले जाने की अन्य योजनाएं भी हैं।
इन्होंने मुझसे कहा कि वह कुछ दिनों के अंदर ही सीरिया ले जाएंगे। आईएसआईएस के आतंकवादियों के हाथों मुझे बेचने की भी इनकी मंशा थी। उन्होंने उसे इस्लामिक कक्षाओं में शिक्षा लेने और जाकिर नायक के भाषणों के वीडियो देखने के लिए मजबूर किया।
याचिकाकर्ता ने बताया, ‘अक्टूबर के पहले हफ्ते में वह मुझे सीरिया जाने की योजना बना रहा था. 3 अक्टूबर 2017 को उसने अपने माता-पिता को इंटरनेट के जरिए इस बात की सूचना दी और खुद को बचाने की अपील की।
इसके बाद वह पिता की मदद से 4 अक्टूबर को बचा ली गई। याचिकाकर्ता के पिता ने व्हाट्सएप के जरिए एयर टिकट की स्कैन की गई प्रतिलिपि भेज दी। इसके बाद बाद याचिकाकर्ता 5 अक्टूबर 2017 को अहमदाबाद पहुंच पाई।’
पीड़ित महिला का जन्मे मलयालम परिवार में हुआ और गुजरात में पली बढ़ी हैं। उसने बताया कि बेंगलुरु में एक निजी संस्थान में अध्ययन करते समय वह उस शख्स के संपर्क में आई थी। याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि जबरदस्तीु रूपांतरण और शादी का कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध है।