दिल्ली : प्रदूषण की वजह से टला फूड ट्रक फेस्ट
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर शुक्रवार को भी वायु प्रदूषण के गिरफ्त में रहे। राजधानी में धुंध लगातार चौथे दिन भी पसरी रही। वायु प्रदूषण को देखते हुए आयोजकों ने दिल्ली फूड ट्रक फेस्टिवल (डीएफटीएफ) को अगले महीने के लिए टाल दिया है। दो दिवसीय इस समारोह का आयोजन शनिवार व रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होना था।
डीएफटीएफ की आयोजक समिति ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्लीवासियों को दिल्ली फूड ट्रक फेस्टिवल के द्वितीय संस्करण का आनंद उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। हम आप की परवाह करते हैं। हमें असुविधा के लिए वास्तव में खेद है।
इस फेस्टिवल का समय बदलकर दिसंबर में कर दिया गया है और इसका स्थान वही रहेगा।
इसमें गायक केके, बैंड यूफोरिया व डीजे अनीस सूद भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस फेस्टिवल में 30 से ज्यादा खाने व पेय पदार्थ के स्टॉल भाग लेंगे।