राष्ट्रीय
सशस्त्रबलों के लिए नवीनतम तकनीक समय की जरूरत : बिपिन रावत
वाराणसी, 10 नवंबर (आईएएनएस)| सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि सशस्त्र बलों को नवीनतम तकनीकी से लैस करना समय की जरूरत है। जनरल रावत ने मीडिया से कहा कि सेना के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है।
पाकिस्तान व चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए सेना की तैयारियों के बारे में बात करते हुए रावत ने कहा कि सेना के जवान किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के बाद रावत ने कहा कि उन्होंने कुशलता व सैनिकों की सफलता व सुरक्षा के लिए भगवान शिव की प्रार्थना की। सेना प्रमुख के साथ उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।