JNU में बिरयानी पकाने वाले छात्र पर लगा जुर्माना
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने एक छात्र पर 6000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। इस छात्र पर विश्वविद्यालय की प्रशासनिक बिल्डिंग के सामने बिरयानी बनाने का आरोप है।
बिरयानी बनाए जाने की यह घटना 27 जून की है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, बिरयानी बनाए जाने के बाद अन्य छात्रों ने मिलकर उसे खाया था।
8 नवंबर को जारी पत्र में यूनिवर्सिटी ने इसे आपत्तिजनक करार दिया है। पत्र में लिखा गया है कि मामले की जांच में मोहम्मद आमीर मलिक दोषी मिले है। मलिक ने 2013 में एडमिशन लिया था और वह सेंटर ऑफ अरेबिक एंड अफ्रीकन स्टडिज में एमए का छात्र है।
मलिक पर 6000 रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही उसे सख्त चेतावनी दी गई है कि वह भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हो।
साथ ही उसे पत्र जारी होने के 10 दिन के भीतर अर्थ दंड जमा करने का आदेश दिया गया है। चीफ प्रॉक्टर कौशल कुमार ने यह पत्र जारी किया है।
खबर है कि कुछ अन्य छात्रों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की गई है। इन छात्रों को विरोध–प्रदर्शन करने और धरना देने का दोषी पाया गया है। आशंका जताई गई है कि जेएनयू की इस कार्रवाई का भी विरोध हो सकता है।