अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने वेनेजुएला के 10 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

वाशिंगटन, 10 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी वित्त विभाग ने ऐलान किया गया है कि वेनेजुएला के 10 मौजूदा और पूर्व सरकारी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये अधिकारी निर्वाचन प्रक्रियाओं को खोखला कर रहे हैं और इसके साथ ही इन पर मीडिया सेंसरशिप और वेनेजुएला में सरकार के खाद्य कार्यक्रमों में भ्रष्टाचार से जुड़े हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन अधिकारियों में वेनेजुएला के शहरी कृषि मंत्री फ्रेडी अलीरियो बर्नल रोसेल्स, नवनियुक्त संस्कृति मंत्री अर्नेस्टो एमिलियो विलेगस पोल्जाक, पूर्व संचार एवं सूचना मंत्री और इटली में वेनेजुएला के राजदूत जुलियन इसेयस रॉड्रिगेज डियाज शामिल हैं।

इन प्रतिबंधों के मद्देनजर इन लोगों की सभी संपत्तियों को फ्रीज किया जाएगा और अमेरिकी नागरिक इनसे किसी तरह का लेनदेन नहीं कर सकेंगे।

वेनेजुएला में 15 अक्टूबर को हुए आम चुनाव के बाद यह प्रतिबंध लगाए गए है। अमेरिकी वित्त विभाग का कहना है कि उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी की इस अप्रत्याशित जीत में धोखाधड़ी और अनियमितताओं का पता चला है।

हालांकि, वेनेजुएला ने अमेरिकी प्रतिबंधों को नकार दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close