राष्ट्रीय
नीली अर्थव्यवस्था भारत की प्रगति में उत्प्रेरक : गडकरी
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि भारत की प्रगति में नीली अर्थव्यवस्था उत्प्रेरक की भूमिका निभा रही है और बड़े बंदरगाहों पर इसका प्रदर्शन ‘स्पष्ट सूचक’ है।
जहाजरानी मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत के बड़े बंदरगाहों में अप्रैल से सितंबर के समय में 3.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इस दौरान 38.3 करोड़ टन का माल एकत्रित किया गया। इसी अवधि में पिछले वर्ष 37.1 करोड़ टन माल एकत्रित किया गया था।
बयान के अनुसार, इस दौरान सबसे ज्यादा वृद्धि कोचीन बंदरगाह पर दर्ज की गई जो कि 17.66 प्रतिशत थी। इसके बाद कोलकाता, न्यू मंगलौर और पारादीप में वृद्धि दर्ज की गई।