Main Slideउत्तर प्रदेश

सीएम योगी की ट्रैफिक पुलिस पहनेगी बसपाई चोला

लखनऊ। यूपी में ट्रैफिक पुलिस की वर्दी बदलने की एक बार फिर से तैयारी है। बता दें कि वर्दी का रंग रूप ठीक वैसा ही होगा जैसे पहले मायावती के समय में था। सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में ट्रैफिक पुलिसवाले अब नीले रंग में नजर आएंगें। उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है।

दिसंबर की पहली तारीख से यूपी के सभी ट्रैफ़िक पुलिसवालों के ड्रेस में बदलाव किया जायेगा। बता दें कि अब खाकी पैंट की जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी गहरे नीले रंग की पैंट पहनेगें। डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि ये फैसला इसलिए लिया गया जिससे ट्रैफ़िक पुलिसवालों की अलग पहचान बने। वैसे शर्ट कलर पहले जैसा सफ़ेद ही रहेगा।

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस वाले पहले भी खाकी वर्दी पहनते थे। लेकिन जब 2007 में मायावती सीएम बनी तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस वालों के लिए नीले पतलून पहनने के आदेश दिए। बता दें कि बसपा का झंडा भी नीले रंग का होता है। ये मायावती का फेवरेट रंग है। लेकिन जब अखिलेश यादव सीएम बने तो उन्होंने मायावती के फैसले को पलट दिया।

वैसे तो हम आपको बता दें इन दिनों उत्तर प्रदेश में भगवा सरकारी रंग बन गया है। पूरा यूपी भगवामय हो गया है यहां तक बसे इत्यादि भी भगवा रंग में रंग दी गई हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ख़ुद सिर्फ़ इसी रंग के कपड़े पहनते हैं। लखनऊ में उनका ऑफिस भी इसी रंग का है। सरकारी डायरी, कैलेंडर से लेकर बेवसाइट तक भगवे रंग में रंगे हुए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close