उप्र : कन्नौज में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड, 2 गिरफ्तार
कन्नौज, 9 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की पुलिस ने अवैध रूप से संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एसपी हरीश चंदर ने गुरुवार को बताया, थानाध्यक्ष विशुनगढ़ की टीम को बुधवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के खेराटीला गांव के पास बाहर से आए दो बदमाश अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहे हैं। इसी सूचना पर टीम ने मौके पर दबिश दी और वहां से दो बदमाश कमलेश उर्फ कौशल कुमार और बचान को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार बंदूकें, एक राइफल व 5 तमंचे, दो अधबने तमंचे व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया, पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि चुनाव आते ही असलहों की मांग बढ़ जाती है और लोग अच्छे दामों में असलहे खरीदते हैं। शातिर अपराधी तमंचा सिर्फ ढाई से तीन हजार में उपलब्ध कराते थे, जबकि बंदूक और रायफल आठ से दस हजार में। इससे इनकी बिक्री काफी ज्यादा होती थी। प्रतिमाह सैकड़ों की संख्या में असलहे बेचते थे।
एसपी ने बताया, दोनों पर पहले से हथियारों की बिक्री व लूट मामले में मऊदरवाजा थाना फतेहगढ़ में आठ मुकदमें दर्ज हैं। दोनों तीन बार आर्म्स एक्ट में पकड़े जा चुके हैं। वर्ष 2001 से अवैध असलहा निर्माण, बिक्री में लिप्त हैं। कन्नौज, फरु खाबाद, कानपुर देहात औरैया, इटावा, जालौन, हरदोई सहित प्रदेश के कई जिलों तक इनका नेटवर्क हैं।