राष्ट्रीय

मेडिकल प्रवेश घोटाले की जांच की मांग पर शीर्ष अदालत में सुनवाई

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने मेडिकल प्रवेश घोटाले की जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार किया है। इस मामले में कथित तौर पर उड़ीसा उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश की संलिप्तता का आरोप लगा है। वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे की ओर से मामले की जल्दी सुनवाई करने का आग्रह करने पर न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर की पीठ ने कहा कि इस पर गुरुवार को बाद में सुनवाई की जाएगी।

न्यायमूर्ति चेलमश्वर के समक्ष बुधवार को मामले में एसआईटी से जांच करवाने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसपर सुनवाई करने के लिए वह सहमत हुए थे।

हालांकि बुधवार को भोजनावकाश के बाद के सत्र में यह सामने आया कि मामले को प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ को सौंप दिया गया है।

सीबीआई ने सितंबर में उड़ीसा उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश इशरत मसरूर कुद्दुसी और लखनऊ के निजी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन समेत पांच अन्य को मेडिकल प्रवेश घोटाला के मामले में गिरफ्तार किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close