अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका प्रशांत महासागर में युद्धाभ्यास शुरू करेगा

वाशिंगटन, 9 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के साथ बढ़े तनावों के बीच तीन अमेरिकी विमान वाहक पोत पश्चिमी प्रशांत महासागर में शनिवार से युद्धाभ्यास शुरू करेंगे। अमेरिकी नौसेना ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। अमेरिकी नौसेना के सातवें फ्लीट ने अपने मुख्यालय योकोसुका स्थित जापानी शिविर से बयान जारी कर कहा, अमेरिकी नौसेना द्वारा बहु विमान वाहक स्ट्राइक समूह संचालित करने की अद्वितीय क्षमता को दिखाने के लिए परमाणु क्षमता संपन्न यूएसएस रोनाल्ड रीगन, यूएसएस निमिट्ज, यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट एक साथ अभ्यास करेंगे।

बयान के अनुसार, महासागर में, स्ट्राइक समूह वायु रक्षा अभ्यास, समुद्री निगरानी, समुद्र में पुनर्पूत, रक्षात्मक वायु युद्ध प्रशिक्षण, निकट समन्वित युद्धाभ्यास और अन्य प्रशिक्षण किया जाएगा।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है कि युद्धपोत से हवाई हमले, रक्षा , समुद्री निगरानी, समुद्री आपूर्ति, सहयोगी बचाव कौशल और अन्य प्रशिक्षण का अभ्यास एक साथ होगा।

गुआम द्विप के तट पर वर्ष 2006 और 2007 में वेलियांट शिल्ड अभ्यासों के बाद यह पहला मौका है, जब पश्चिमी प्रशांत महासागर में तीन विमान वाहक पोत एक साथ अभ्यास कर रहे हैं।

यह अभ्यास अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पांच एशियाई देशों की यात्रा के अंतिम चरण के दौरान शुरू होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close