राष्ट्रीय

मुंबई मोनोरेल की 2 बोगियों में आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)| मुंबई में गुरुवार सुबह एक मोनोरेल की दो बोगियों में आग लग गई। दुर्घटना के बाद सभी मोनोरेल सेवाएं स्थगित कर दी गईं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हादसा मुंबई के मैसूर कॉलोनी स्टेशन में सुबह करीब 5.30 बजे हुआ, जब ट्रेन वडाला से चेंबूर जा रही थी। आग एक खाली डिब्बे में लगी। चेंबूर से नियमित सेवा शुरू होने के आधा घंटा पहले यह हादसा हुआ।

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के आपदा कंट्रोलर संचालक दिलीप कवाथकर के मुताबिक, मोनोरेल की एक बोगी में लगी आग तुरंत दूसरी बोगी तक पहुंच गई।

कवाथकर ने कहा, जब ट्रेन मैसूर कॉलोनी स्टेशन पहुंची तो मोनोरेल के पिछले कोच के नीचे से धुआं निकल रहा था। हमने फायर ब्रिगेड को बुलाया जिसकी 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

एमएमआरडीए मेट्रोपोलिटन आयुक्त ने एक स्वतंत्र समिति से घटना की जांच का आदेश दिया है, जिससे सभी मोनोरेलों की पूरी तरह जांच हो सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close