यूरोपीय परिषद अध्यक्ष ने चीन के ‘स्पष्ट’ रुख की सराहना की
ब्रसेल्स, 9 नवंबर (आईएएनएस)| यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 19वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में दिए ‘स्पष्ट और महत्वपूर्ण’ संदेश का स्वागत किया है। टस्क ने बुधवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के लिए चीनी मिशन के नए प्रमुख राजदूत झांग मिंग से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की।
टस्क ने कहा, सीपीसी कांग्रेस ने अक्टूबर में स्पष्ट और महत्वपूर्ण संदेश दिया कि चीन स्थिरता और अपनी प्रतिबद्धताओं को लंबे समय तक बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति का न केवल चीन बल्कि पूरे विश्व के लिए अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
टस्क ने कहा कि यूरोपीय संघ चीन को बहुत महत्व देता है और अपनी विदेश नीति में ईयू-चीन संबंधों को प्राथमिकता देता है।
टस्क ने कहा, मेरा मानना है कि यूरोपीय संघ और चीन व्यापक क्षेत्रों में उज्जवल संभावनाओं के साथ सहयोग करेंगे।