राष्ट्रीय

राष्ट्रपति आज पटना आएंगे, बिहार कृषि रोडमैप का शुभारंभ करेंगे

पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे के तहत पटना आ रहे हैं। बिहार के राज्यपाल रह चुके रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनने के बाद बिहार का यह पहला दौरा है। राष्ट्रपति यहां दोपहर में एक समारोह में बिहार कृषि रोड मैप का शुभारंभ करेंगे।

राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिन के 11़ 25 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की राजभवन चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से राष्ट्रपति सीधे सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार पहुंचेंगे, जहां वह बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप (2017-2022) का शुभारंभ करेंगे।

इस कृषि रोडमैप पर 1़54 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। कृषि रोडमैप में जैविक खेती के साथ-साथ उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राजभवन लौटते हुए गांधी मैदान के समीप जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद राजभवन में कुछ देर रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close