राष्ट्रीय

गुजरात में नैतिक रूप से हार चुकी है भाजपा : ममता

कोलकाता, 8 नवंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि गुजरात में भाजपा सही मायने में चुनाव आने से पहले ही ‘नैतिक रूप’ से हार चुकी है।

ममता ने अपने मीडिया संबोधन में भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर सवालिया लहजे में कहा, अगर प्रदेश सरकार ने बहुत काम किया है, जैसाकि दावा किया जाता है, तो फिर प्रधानमंत्री, अन्य सभी मंत्री, और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता समेत इसके मुख्य संगठन संघ परिवार के लोग सभी क्यों चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं?

भाजपा पिछले 22 सालों से गुजरात में सत्ता में है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मन में डर बना हुआ है। भाजपा को लगता है कि वह चुनाव हार जाएगी।

उन्होंने कहा, भाजपा नतिक रूप से गुजरात में हार चुकी है।

तृणमूल कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गुजरात के लोग प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के भी विमुद्रीकरण व जीएसटी लागू करने जैसे कदमों से ‘बहुत नाराज’ हैं।

नोटबंदी के चलते सिर्फ सूरत में एक लाख से ज्यादा लोग बेकारी के शिकार हुए हैं। दलित, अल्पसंख्यक, पटेल समुदाय सबको सरकार की क्रूरता झेलनी पड़ी है।

ममता ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को साथ देने का संकेत देते हुए कहा कि पश्चिमी प्रदेश में जो भाजपा के विरोधी दल हैं, उसे तृणमूल कांग्रेस का समर्थन होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगी? उनका जवाब था कि इस संबंध में बाद में विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नौ दिसंबर और 18 दिसंबर को मतदान होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close