बुजुर्ग और दिव्यांग मजे से काशी के घाटों की कर सकेंगे सैर
काशी के घाटों को निहारने वाले दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए अब एक अच्छी खबर है। गंगा किनारे पहुँचने के लिए घंटो इन्तजार करने वाले इन यात्रियों को अब और धक्के नहीं खाने पड़ेगें।
जी हाँ। नए साल के मौके पर घाटों की ऊंची व खड़ी सीढ़ियों से उतरने के लिए अब क्लाइंबिंग चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि सबसे ऊंचे केदारघाट पर इसका ट्रायल सफल रहा है। फर्स्ट फेज़ में चार घाटों पर चेयर लगाने की योजना की गई है।
यह भी पढ़ें : MMS पर शिल्पा शिंदे ने खोला मुंह,बोलीं-शायद ब्लैकमेल करने के लिए बनाया था वीडियो
उद्यमियों ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बड़े बदलाव का खाका तैयार किया है। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से तैयार किए गए प्रॉजेक्ट सच होने से 2018 की सुबह खास होगी।
पीएचडी चैंबर की कोर कमेटी के मेम्बर अशोक कपूर ने बताया कि दूर-दराज से गंगा दर्शन के लिए आने वाले बुजुर्ग, बीमारों व दिव्यांगों की परेशानी को देखते हुए सबसे पहले घाटों पर स्लाइडिंग चैनल और क्लाइंबिंग चेयर लगाई जाएगी।
केदारघाट पर इसकी टेस्टिंग की गई, जो सफल रही है। इंजीनियरों के मुताबिक केदारघाट की ऊंचाई को देखते हुए गंगा किनारे तक लोगों को पहुंचाने के लिए दस-दस मीटर के तीन स्लाइडिंग चैनल भी लगाए जाएंगे।