हरियाणा : हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
चंडीगढ़, 7 नवंबर (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कमी के मद्देनजर हर साल 2000 चिकित्सकों को तैयार करने के लिए सरकार ने राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। हरियाणा में कुल 22 जिले हैं।
खट्टर ने कहा कि राज्य को और अधिक चिकित्सकों की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ सेवाएं पहुंचाई जा सकें, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में।
उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सकों को कभी कभार घंटों तक काम करना पड़ता है, जो तनावपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार लगातार चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए काम कर रही है और इस लक्ष्य को केवल नए मेडिकल कॉलेज खोलकर ही पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि एक मेडिकल स्वास्थ्य बीमा योजना को भी अंतिम रूप दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी गरीब को अस्पताल में इलाज कराते वक्त किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।