मैं कांग्रेस में थी और हूं : रेणु जोगी
रायपुर, 7 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नोटिस के बाद मंगलवार को एक बयान में कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने कहा, मैं कांग्रेस में थी और हूं। किसी सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रम में मेरे शामिल होने को लोग राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु को पत्र जारी कर पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
उन्होंने कहा, बहुत दुख हुआ कि मैंने अपने कैरियर के 11 साल बतौर कांग्रेस विधायक बिता दिए, फिर भी पार्टी ने मुझे छोटे से कार्यक्रम में मंच साझा करने पर नोटिस थमा दिया, जबकि मेरे कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना पहले से ही नेता प्रतिपक्ष कार्यालय को थी।
टी.एस. सिंहदेव के कार्यालय में बताया गया कि जब 4 नवंबर को प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया की बैठक में शामिल होने के लिए रेणु को सूचना दी गई, तो उन्होंने यह कहते हुए बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया कि पेंड्रा के जोगीसार में नवाखाई में उनको शामिल होना है, इसलिए वे बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगी।
सिंहदेव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति देने का सवाल ही नहीं उठता।
रेणु जोगी राज्य के हैं। वह कांग्रेस से कोंटा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कांग्रेस से अलग होने के बाद से प्रदेश में रेणु जोगी की कर्तव्य परायणता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली मर्तबा हुआ है कि पार्टी ने उनसे पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।