राष्ट्रीय

उप्र : मूर्ति लूट, पुजारी की हत्या का खुलासा, 1 गिरफ्तार

गाजीपुर, 7 नवम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पुलिस ने 19 जुलाई को भांवरकोल थाना क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर में हुई मूर्ति चोरी व पुजारी की हत्या का खुलासा करते हुए मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस वारदात में शामिल अन्य दो फरार हैं, जिनकी तलाशी जारी है।

पुलिस ने बताया कि पुजारी की हत्या मंदिर में आरोपियों के चरस-गांजा पीने और अय्याशी का विरोध करने पर की गई थी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सोमेन वर्मा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया, मंदिर के पूजारी की हत्या बदमाशों के अय्याशी का विरोध करने पर हुई थी। कुड़ेसर गांव निवासी दो सगे भाई संदीप राय उर्फ बबुआ, दीपक राय उर्फ डब्बू और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बकसपुरा गांव निवासी विकास यादव मंदिर में गांजा-चरस पीकर अय्याशी करना चाहते थे। लेकिन मंदिर के पूजारी विजय राघव दास इसका विरोध करते रहते थे।

वर्मा ने बताया कि इसी के चलते तीनों ने मिलकर पुजारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी और मूर्ति व अन्य सामान लूटकर बिहार, झारखंड, बंगाल, असम फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल संदीप राय को सलारपुर पोखरे के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि बीती 19 जुलाई को भांवरकोल थाना क्षेत्र के माढूपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति, चांदी का सिंहासन व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते हुए बदमाशों ने मंदिर के पुजारी विजय राघव दास उर्फ रामबाबू पांडेय की हत्या कर दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close