राष्ट्रीय

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं : राम नाईक

इलाहाबाद, 7 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में मंगलवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं है। उनके साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबा साहेब भोसले और संविधान वेत्ता पद्म भूषण डॉ. सुभाष कश्यप भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा, जीवन में कभी शार्टकट नहीं लेना चाहिए। यदि असफलता मिलती है तो निराश नहीं होना चाहिए। यह देखना चाहिए कि क्या कमी रही, उस कमी को दूर कर आगे बढ़ना चाहिए। 17 में से 12 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिलना महिला सशक्तिकरण का परिचायक है। मेडल पाने वाली छात्राओं की संख्या बता रही कि छात्राओं को मौका दिया जाए तो वह सभी को पीछे छोड़ सकती हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी.बी. भोसले ने कहा, जिंदगी में क्या करना है, यह तय होना चाहिए। आज तरक्की के रास्ते बहुत हैं। सिर्फ नौकरी ही तरक्की का पैमाना नहीं है। जिंदगी एक क्रिकेट गेम की तरह है। बॉल रूपी अवसर पर हिट करते जाओ। मत सोचो की शॉट मिस हुआ। कभी निराश न हों।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close