राष्ट्रीय

हिमाचल : निर्वाचन आयोग ने जब्त किए 1 करोड़ रुपये नकद और सोना

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश से एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकद और करीब तीन किलो सोना जब्त किया गया है। हिमाचल में नौ नवंबर को मतदान होना है। आयोग ने 5 नवंबर तक जब्त की गई नकद राशि का आंकड़ा पेश किया जिसमें पुलिस ने 4 नवंबर को 4.02 लाख रुपये और फिर 5 नवंबर को 56.21 लाख रुपये जब्त किए। दूसरी तरफ आयकर विभाग ने 5 नवंबर को 61.61 लाख रुपये जब्त किए हैं।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि इसके अलावा 2.98 किलो से ज्यादा सोना, आभूषण के रूप में जब्त किया गया है।

राज्य पुलिस और राज्य आबकारी विभाग ने भी राज्यभर से करीब 5.19 करोड़ रुपये के मूल्य की 3.01 लाख लीटर शराब जब्त की है।

चुनाव आयोग ने कहा कि 12.86 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ को भी जब्त किया गया है।

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 9 नवंबर को मतदान किया जाएगा। मतों की गणना 18 दिसंबर को की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close