लीबिया में युद्ध अपराधों के खिलाफ कार्रवाई हो : अल्जीरिया
त्रिपोली, 7 नवंबर (आईएएनएस)| अल्जीरियाई विदेश मंत्री अब्देलकादर मेसाहेल ने कहा कि उनका देश पूर्वी लीबिया में हालिया युद्ध अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक आपातकालीन सत्र की मांग करता है। परिषद के मीडिया कार्यालय के मुताबिक, लीबिया में राजनीतिक और सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा के दौरान मेसाहेल ने उच्च परिषद के लिए लीबिया प्रमुख अब्दार रहमान स्वेहली के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने माडिया कार्यालय के हवाले से कहा, अल्जीरिया के विदेश मंत्री ने लीबिया के लोगों के साथ मानवाधिकारों का हनन व आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और लीबिया राजनीतिक समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र कार्य योजना के अनुसार राजनीतिक समाधान के प्रयासों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
पूर्वी सेना ने हाल ही में पूर्वी शहर डेरना पर एक अज्ञात लड़ाकू विमान द्वारा हाल ही में हुए हवाई हमले की जिम्मेदारी से इनकार कर दिया है, जिसमें नागरिकों सहित 47 लोग मारे गए थे।