राष्ट्रीय
निर्वाचन आयोग ने गुजरात में 20 लाख रुपया नकद, सोना जब्त किया
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने चुनावी राज्य गुजरात में 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी व 7.33 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि यह नकदी 5 नवंबर तक बरामद की गई है।
आयोग ने 3,650 पाउंड स्टरलिंग भी बरामद किया है।
निर्वाचन आयोग ने 24.38 किग्रा सोना आभूषण व बुलियन के रूप में जब्त किया। साथ ही राज्य से 3.08 लाख लीटर शराब बरामद की गई।
गुजरात में 182 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव दो चरणों में 9 व 14 दिसंबर को होने हैं। मतों की गणना 18 दिसंबर को होगी।