‘20,000 प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगा बॉन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन’
बॉन, 7 नवंबर (आईएएनएस)| जर्मनी का बॉन शहर वार्षिक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में करीब 200 देशों के 20,000 से ज्यादा प्रतिनिधियों व पर्यावरण के क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं की मेजबानी करेगा। भारतवंशी मेयर अशोक श्रीधरन ने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट में कहा, बोनर्स (बॉन निवासी) के रूप में हमें ‘सीओपी23’ का आयोजन करने पर गर्व महसूस हो रहा है और हम दुनियाभर से आ रहे प्रतिनिधियों के लिए अच्छे मेजबान बनना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हम यहां 20,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं, जो एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यहां 320,000 लोग रहते हैं, लेकिन बॉन में रहने वाले ‘सीओपी23’ को लेकर बहुत उत्सुक हैं।
बॉन में 1999 और 2001 में भी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन भी हो चुका है।
दो सप्ताह की अवधि वाला जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ और इसमें 197 देशों के अधिकारी और हजारों गैर शासकीय कार्यकर्ता जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 2015 के पेरिस समझौते को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
23वें वार्षिक जलवायु परिवर्तन यानी सीओपी23 की अध्यक्षता कर रहे फिजी के राष्ट्रपति फ्रैंक बेनिमारामा ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की जरूरत है।
सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल सहित करीब 20 देशों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है।