देहरादून की बेटी एकता को मिलेगा खेल रत्न
उत्तराखंड। देहरादून की बेटी एकता बिष्ट को खेल रत्न के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने उनके कोच लियाकत अली को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार देने का फैसला किया है। देश की जानी-मानी अंतरराष्टï्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट क्रिकेट की दुनिया में लगातार चमक रही है। अभी हाल में महिला विश्व कप क्रिकेट में एकता ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी बदौलत टीम इंडिया ने विश्व कप के खिताबी जंग में प्रवेश किया था।
उत्तराखंड सरकार की ओर से खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कार की घोषण की गई है। राज्य में कोई क्रिकेट संघ को बीसीसीआई से अभी कोई मान्यता नहीं मिली है। इस वजह से बीसीसीआई की ओर से एकता और लियाकत के नाम पर संस्तुति दी गई। हालांकि सरकार की तरफ से अभी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड और वैटर्न अवॉर्ड की घोषणा नहीं की गई है।
उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व एक कमेटी ने एकता के नाम को लेकर शासन में भेजा गया था।
उत्तराखंड की बेटी एकता बिष्ट का जन्म आठ फरवरी 1986 को अल्मोड़ा में हुआ था। एकता बिष्ट आईसीसी महिला वन-डे विश्व कप की उपविजेता टीम की प्रमुख स्पिनरों में शामिल थी जबकि वह नॉथ जोन की टीम की कप्तानी भी कर चुकी है।
एकता ने साल 2011 में टी-20 से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी साल उन्होंने 2011 में वनडे और अगस्त 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। एकता ने अब तक 46 वन डे में 71 विकेट चटकाये जबकि टी-20 के 36 मुकाबलों में 45 विकेट हासिल किये हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में अब तक केवल एक मुकाबला खेला है और तीन विकेट लिये हैं। कुल मिलाकर उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया जीत का दम भरती है।