राष्ट्रीय

पवार 2019 में प्रधानमंत्री बन सकते हैं : प्रफुल्ल

रायगढ़(महाराष्ट्र), 6 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार 2019 के आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

पटेल ने करजत में सोमवार को पार्टी के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 2019 राकांपा और शरद पवार का वर्ष साबित होगा। बदलते राजनीतिक हालात में, उनकी(पवार) महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है। वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

पूर्व केद्रीय मंत्री ने कहा कि पवार देश की अगुवाई करने में सक्षम हैं और राकांपा कार्यकर्ताओं को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

पटेल ने ध्यान दिलाते हुए कहा, पवार देश की राजनीति में बड़ा नाम हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री संसद में उनको सुनते हैं।

पटेल ने राकांपा को बदनाम करने के प्रयास पर अफसोस जताया और कहा कि पवार इस तरह के तत्वों के खिलाफ हल्का रवैया अपनाते हैं। पटेल ने शरद पवार से अपने नरम रुख को त्याग कर ‘कड़ा रुख अख्तियार’ करने का आग्रह किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close