जर्मन लीग : बर्लिन का मैच ड्रॉ, हॉफ्फेनहाइम को जीत
बर्लिन, 6 नवंबर (आईएएनएस)| जर्मन लीग के 11वें दौर में जहां एक ओर हेथा बर्लिन क्लब ने वुल्फ्सबर्ग को ड्रॉ पर रोका, वहीं हॉफ्फेनहाइम ने कोलोग्ने को मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बर्लिन ने वॉक्सवोगन एरीना में रविवार रात को खेले गए रोमांचक मैच में वुल्फ्सबर्ग को 3-3 से ड्रॉ पर रोका।
इसके अलावा, एक और मैच में हॉफ्फेनहाइम ने कोलोग्ने को 3-0 से मात दी।
मैच की शुरुआत के पहले ही मिनट में वेदाद इबिसेविक ने गोल कर बर्लिन का खाता खोला।
इसकी प्रतिक्रिया में 41वें मिनट में युनुस माली और 44वें मिनट में मारियो गोमेज की ओर से किए गए दो गोल के दम पर वुल्फ्सबर्ग न केवल अपना खाता खोला, बल्कि 2-1 से बढ़त भी ले ली।
इसके बाद, दूसरे हाफ में अपने खेल को तेज करते हुए 53वें मिनट में करीम रेक्की के दागे गए गोल से बर्लिन ने स्कोर 2-2 से बराबर किया।
डिवोक ओरीजी ने 60वें मिनट में गोल कर एक बार फिर वुल्फ्सबर्ग को बढ़त दे दी, लेकिन 83वें मिनट में डेवी सेल्की ने बर्लिन के लिए तीसरा गोल कर मैच ड्रॉ कर दिया और टीम को हार से भी बचा लिया।