खेल

मुंबई में राष्ट्रीय फुटबाल टीम का शिविर शुरू

मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)| म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के मैच की तैयारी हेतु भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के शिविर की शुरुआत मुंबई में हो गई है। भारतीय टीम 11 नवम्बर तक मुंबई के शिविर में प्रशिक्षण लेगी और इसके बाद 12 नवम्बर को गोवा के लिए रवाना हो जाएगी।

म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में भारत का सामना 14 नवम्बर को होगा। यह मैच रात आठ बजे खेला जाएगा।

इस मैच के लिए कोच स्टीफंस कांस्टेन्टाइन ने 28 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी। इस टीम में शामिल किए गए रॉवलिन बोर्गेस और निखिल पुजारी को अपने-अपने क्लबों के साथ खेलने के दौरान चोट लगी थी और इस कारण इन्हें म्यांमार के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारत ने अपने पिछले चार मैचों में जीत हासिल करने के साथ ही एएफसी एशिया कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया था, जिसका आयोजन 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में होगा।

पिछली बार म्यांमार और भारत का सामना यांगून में हुआ था, जिसमें सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

कांस्टेन्टाइन ने कहा, हमने भले ही एशिया कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम म्यांमार के खिलाफ मैच के हल्के में लेंगे। यह समय कड़ी मेहनत करने का है और मैं खिलाड़ियों के साथ कड़ा प्रशिक्षण करने का इंतजार कर रहा हूं।

भारतीय टीम :-

गोलकीपर : सुब्रत पॉल, गुरप्रीत सिंह संधु, अरमिंदर सिंह, विशाल कैथ

डिफेंडर : प्रीतम कोटल, लालरुआथारा, अनस एडाथोडिका, संदेश झिंगन, सालाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुइ, जैरी लालरिंजुआला, नारायण दास

मिडफील्डर : जाकीचंद सिंह, उदांता सिंह, प्रणॉय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, जर्मनप्रीत सिंह, युजेनेसन लेंगडोह, मोहम्मद रफीक, बिकाश जैरी, हलीचरण नार्जारी

फारवर्ड : सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, एलेन डेरोए, हितेश शर्मा, बलवंत सिंह

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close