बेल्जियम न्यायालय ने कैटालोनिया के पांच नेताओं को सशर्त रिहा किया
ब्रसेल्स, 6 नवंबर (आईएएनएस)| बेल्जियम की एक अदालत ने कैटालोनिया के पूर्व शीर्ष नेता कार्ल्स पुइगडेमोंटव उनके कैबिनेट के चार सदस्यों को सोमवार को सशर्त रिहा कर दिया। अदलत ने कैटालोनिया नेताओं को रिहा तो कर दिया है लेकिन उनके बेल्दिेश छोड़ने पर पाबंदी है।
अदालत ने फिलहाल इस निर्णय को लंबित कर दिया है कि स्पेन द्वारा पुइगडेमोंट व उनके कैबिनेट के चार सदस्यों के खिलाफ जारी यूरोपियन गिरफ्तारी वारंट की तामील की जाए या नहीं।
बेल्जियम के प्रसारणकर्ता ‘वीआरटी’ के अनुसार, इस मामले की सुनवाई 10 घंटे तक चली, जिसके बाद न्यायाधीश ने पांचों पूर्व अधिकारियों को रिहा करने का आदेश दिया।
‘द गार्जियन’ के अनुसार, सार्वजनिक धन के दुरुपयोग, अलगाववादी अभियान से जुड़े विश्वास भंग और अवज्ञा के आरोपी पुइगडेमोंट ने रविवार को खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था।
पुइगडेमोंट और उनके चार पूर्व मंत्री भागकर बेल्जियम पहुंचे हैं। पिछले सप्ताह स्पेन अधिकारियों ने इन सभी को पद से हटा दिया था। इनके खिलाफ यह कार्रवाई एक जनमत संग्रह के नतीजों के बाद स्वायत्त पूर्वोत्तर स्पेनिश क्षेत्र कैटालोनिया की स्वतंत्रता की मुहिम को आगे बढ़ाने पर की गई।
अपने आत्मनिर्वासन को लेकर पुइगडेमोंट ने कहा कि स्पेन में उनके मामले पर सुनवाई निष्पक्ष रूप से नहीं चलेगी लेकिन उन्होंने बेल्जियम न्याय प्रणाली के साथ सहयोग करने का वादा किया है।
वहीं, संघीय अभियोजक के प्रवक्ता गाइल्स डीजेमेप्पे ने बताया कि बेल्जियम के अधिकारी रविवार सुबह इनके आत्मसमर्पण से पहले कैटालोनिया अलगाववादियों के संपर्क में थे।