राष्ट्रीय

कार्टूनिस्ट बाला को जमानत मिली

चेन्नई, 6 नवंबर (आईएएनएस)| नौकरशाहों व नेताओं के कथित तौर पर खराब कार्टून को लेकर गिरफ्तार किए गए कार्टूनिस्ट जी. बाला को सोमवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले की एक अदालत ने जमानत दे दी। बाला को उनके आवास से रविवार को तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर संदीप नंदुरी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।

बाला ने नंदुरी, मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी व एक पुलिस अधिकारी का कार्टून बनाया था। बाला ने यह कार्टून एक ही परिवार के चार लोगों के आत्मदाह कर लेने के बाद बनाया था। यह परिवार साहूकार से लिया गया अपना कर्ज चुकाने में नाकाम रहा था।

कार्टूनिस्ट को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत अपने फेसबुक पेज पर कार्टून अपलोड करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

अपने कार्टून में बाला ने एक जलते हुए बच्चे को दिखाया है जिसके आसपास यह तीनों लोग खास तरह के कपड़ों में खड़े हैं।

हाल में, इसाकी मुथु ने अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ तिरुनेलवेली में आत्मदाह कर लिया था। वह साहूकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सके।

मुथु ने पहले पुलिस व जिला कलेक्टर से साहूकार से अपने परिवार को बचाने का आग्रह किया था।

पुलिस के अनुसार, मुथु ने साहूकार से 1.40 लाख रुपये उच्च ब्याज दर पर उधार लिया था। मुथु द्वारा दो लाख रुपये चुकाए जाने के बावजूद साहूकार उस पर और पैसे के लिए दबाव बना रहा था और उसने मुथु को धमकी भी दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close