आईएस आतंकी अबू जैद के निशाने पर थे हरिद्वार के धार्मिक स्थल
उत्तराखंड। आईएस आतंकी अबू जैद की गिरफ्तारी के बाद लगातार नए-नए खुलासे कर रहा है, जिसको लेकर पुलिस के होश उड़ गए है। आईएस आतंकी अबू जैद ने कड़ी पूछताछ में बताया कि हरिद्वार के कई धार्मिक स्थल उसके निशाने पर थे।
इस खुलासे के बाद उत्तराखंड पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई है। मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध आईएस आतंकी के इस नए खुलासे के बाद राज्य में खुफिया एजेंसियों के माथे पर बल पड़ गया और वह बेहद सतर्क हो गए है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने दावा किया अबू जैद मोबाइल एप के जरिये पूर्व में पकड़े गए संदिग्धों के संपर्क में था। इतना ही नहीं इस आतंकी के निशाने पर यूपी के कई स्थान भी थे। पुलिस ने दावा किया है कि आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए वह लगातार योजना बना रहा था। पुलिस के अनुसार अप्रैल में जिस गिरोह का यूपी एटीएस ने खुलासा किया था उसके निशाने पर हरिद्वार के धार्मिक स्थल व पाकिस्तानी स्कॉलर तारिक फतेह अली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शिया इमामबाड़े थे। आईजी एटीएस असीम अरुण के अनुसार जैद को रिमांड पर लेकर उसके कड़ी पूछताछ की जा रही है।