खेल

फ्रांस फुटबाल ने डेसचैंप्स का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ाया

पेरिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)| फ्रांस फुटबाल महासंघ (एफएफएफ) ने दिदिर डेसचैंप्स की सहमति से उनका राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। वह अब 2020 तक फ्रांस फुटबाल टीम के कोच बने रहेंगे। वह 2020 में होने वाली यूरोपियन चैम्पिनयशिप तक टीम के साथ रहेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एफएफएफ के अध्यक्ष नोएल ले ग्राएट ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

डेसचैंप्स ने 2012 में यूरो कप के बाद लॉरेंट ब्लांक का स्थान लिया था। डेसचैंप्स के मार्गदर्शन में फ्रांस ने 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया, जहां वह जर्मनी से हार गई जो बाद में विश्व विजेता बनी।

दो साल बाद फ्रांस ने यूरोपियन चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन इस बार उसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल ने हरा दिया।

एफएफएफ के मुताबिक, डेसचैंप्स के कोच रहते हुए फ्रांस ने 43 जीत, 12 ड्रॉ और 14 हार दर्ज की है। उन्हीं के मार्गदर्शन में टीम ने अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close