Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
सऊदी अरब ने रियाद एयरपोर्ट के पास मिसाइल मार गिराई
रियाद। सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट के पास ज़ोर का धमाका सुनाई दिया। ख़बरों के मुताबिक सऊदी अरब ने यमन से दागी गई मिसाइल को सुरक्षात्मक प्रणाली के तहत मार गिराया है।
सऊदी अरब के ब्रॉडकास्टर अल-अरेबिया ने सऊदी वायुसेना के हवाले से कहा कि मिसाइल को राजधानी के उत्तर-पूर्व दिशा में मार गिराया गया।
यमन में हूती विद्रोहियों से संबंधित चैनल ने कहा है कि इस मिसाइल को किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दागा गया था।
सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने पहले भी हूती की मिसाइलों को मार गिराने के दावे किए हैं, लेकिन इससे पहले कोई भी मिसाइल घनी आबादी वाले इलाके के इतने करीब नहीं पहुंच पाई थी। सरकारी न्यूज़ चैनल अल-अखबरिया ने कहा कि ‘मिसाइल छोटे आकार की थी’ और इससे कोई नुक़सान नहीं हुआ।