कमल हासन के बयान पर हिन्दू–मुसलमान दोनों खफा, वाराणसी में एफआईआर
कमल हासन के बयान पर फांसी और कालिख पोतने की उठी मांग, वाराणसी में एफआईआर
वाराणसी। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन के बयान को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा और मुस्लिम नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। अलीगढ़ के युवा मुस्लिम नेता आमिर रशीद ने कमल हासन के बयान के कड़े शब्दों में आलोचना की है।
मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष बताए जाने वाले मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा है कि कमल हासन राष्ट्र विरोधी हैं। वह बयान से हिन्दू और मुस्लिमों में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। यदि कोई उनके चेहरे पर कालिख पोतता है तो वे उसे बतौर इनाम 25 हजार रुपए देंगे। राशिद ने समाचार पत्र से कहा कि यदि हिन्दू चरमपंथी हो गए तो देश में कोई अन्य समुदाय सुरक्षित नहीं रह सकेगा।
महासभा के ताजा बयान के मुताबिक हिन्दू विरोधी बयान के लिए अभिनेता कमल हासन को गोली मार देनी चाहिए। बता दें कि हाल ही में कमल ने कहा था कि ये नहीं कहा जा सकता कि हिन्दुओं में आतंकवाद नहीं है। उन्होंने कहा था कि पहले हिंदू बात करते थे लेकिन अब हिंसा करने लगे हैं। इसलिए अब सत्यमेव जयते से लोगों का भरोसा उठ गया है क्योंकि अब जीत ताकत की ही होती है।
इस बात पर आपत्ति दर्ज कराते हुए हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा, “कमल हासन और उनके जैसे बाकी लोगों को गोली मार देनी चाहिए या फिर उन्हें फांसी। ताकि वह लोग कुछ सबक सीख सकें। कोई भी व्यक्ति जो हिंदू धर्म से संबंध रखने वालों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता है उसे तो इस पावन धरती पर रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। साथ ही अपशब्दों के बदले में मौत की सजा देनी चाहिए।”
हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकते : साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ऋतंभरा ने कहा, “हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते। वे केवल आतंकवादियों का शिकार होते हैं। यही कारण है कि आतंकवाद लगातार बढ़ता रहा क्योंकि हिंदू हमेशा इसका शिकार होता रहा।”
कश्मीर में जाकर देखें हासन: विनय कटियार
हिंदू आतंकवाद के बयान पर कमल हसन पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि अब वो सुपर स्टार नहीं हैं। उनकी सारी फिल्में पिट रही हैं। इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं।
उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और वहां की सरकार को अच्छे अस्पताल में उनका इलाज करना चाहिए। हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है। पूरे दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद हैं। उनके आतंकवादी कैंप चलते हैं। उनको कश्मीर में जाकर देखना चाहिए। तब उनको समझ में आएगा कि इस्लामिक आतंकवाद क्या होता हैं?
‘हिंदू आतंकवाद‘ की टिप्पणी पर होगी एफआईआर
वाराणसी की कोर्ट ने कमल हासन की ओर से कहे गए ‘हिंदू आतंकवाद’ पर लिखे गए विवादित लेख के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए मामले में तमिल अभिनेता कमल हासन पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। बता दें कि वकील कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने वाराणसी के एसीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें हासन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था। इस पर शनिवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस सुधाकर दुबे ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया। याचिका पर अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी। याचिका में वकील ने आरोप लगाया है कि हासन ने हिंदुओं और हिंदू संगठनों को आतंकवादी बताया है। इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।