राष्ट्रीय
राहुल हिमाचल में 3 रैलियां करेंगे
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छह नवंबर को हिमाचल प्रदेश में प्रचार करेंगे।
कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता राज्य में प्रचार के लिए नहीं आया।
राहुल हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां सिरमौर, चंबा और कांगड़ा में होंगी। राज्य में मतदान नौ नवंबर को होना है।
मोदी ने कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए कहा, मुझे पता चला है कि कांग्रेस का अपने नेताओं पर से भरोसा उठ गया है और वह अन्य पार्टियों के बागियों पर नजर लगाए हुए हैं।
मोदी ने कहा, कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता यहां प्रचार के लिए नहीं आया। उन्होंने सबकुछ भाग्य भरोसे छोड़कर मैदान को पहले ही छोड़ दिया है।