गोल्फ : पैनासोनिक ओपन के तीसरे दिन कपूर-पीटरसन को बढ़त
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| शिव कपूर ने घरेलू कोर्स पर अपने पहले खिताब की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। उन्होंने पैनासोनिक ओपन के तीसरे दिन शनिवार का अंत अमेरिका के पॉल पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहते हुए किया। कपूर ने तीसरे दिन 69 का स्कोर किया तो पीटरसन ने 70 का आंकड़ा छुआ।
इससे पहले सेल ओपन में 2010 में दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में अंतिम दिन से पहले कपूर ने पहला स्थान हासिल किया था।
हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने छठे होल पर बोगी लगाई। हालांकि अपने घरेलू कोर्स पर वापसी करते हुए उन्होंने तीन का अंतर तीन अंडर पार के साथ किया और आखिरी होल पर ईगल लगाया।
वहीं पीटरसन ने ईगल के साथ दिन की शुरुआत की, लेकिन दूसरे, चौथे और नौवें होल पर बोगी के कारण वह पिछड़ गए। एक और स्थानीय खिलाड़ी शमिम खान 69 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
कपूर ने कहा, मैं अच्छा नहीं मार रहा था। मैंने छोटा गेम अच्छा खेला जिसके कारण मैं बचा। लेकिन दिन का अंत मैंने जिस तरह से किया वो शानदार रहा। ईगल के साथ दिन का अंत करना शानदार था।
पीटरसन ने कहा, मैं जितना धैर्य रख सकता था रखा। मुझे खुशी है कि इसका फायदा हुआ। ईगल के साथ मैंने अच्छी शुरुआत की और अंत भी। अच्छी शुरुआत के बाद अच्छा अंत करना अच्छा अहसास है।