राष्ट्रीय

सरकार ने डीआईएएल से बड़े शहरों को हेलीकाप्टर सेवा मुहैया कराने के लिए कहा

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) से शनिवार को कहा गया कि वह दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों के हवाई यात्रियों को सड़क मार्ग की जगह हेलीकाप्टर से उनके घर के पास तक पहुंचाने की संभावनाओं की तलाश करे। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित पहले हेली एक्सपो इंडिया 2017 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव नयन चौबे ने बाताया कि सरकार हेलिकॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से हवाई यात्रियों को क्षेत्रीय संपर्क उपलब्ध कराने की तैयार कर रही है।

चौबे ने कहा, मैने डीआईएएल को दिल्ली हवाई अड्डों के अंतर्गत हेलीकाप्टर के लिए जगह प्रदान करने की संभावनाओं को तलाश करने के लिए कहा है ताकि हवाई यात्रियों को सीधा जोड़ने के लिए हेली सेवाओं की शुरूआत हो और वे लंबे सड़क मार्गो के बजाय इन सेवाओं का लाभ उठाकर हवाई मार्गो के जरिए कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। इससे उन्हें ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close