‘सेक्सिस्ट कमेंट हर पार्टी में महिलाओं को झेलने होते हैं’
लखनऊ, 4 नवंबर (आईएएनएस)| लखनऊ मेंतीन दिवसीय अभिव्यक्ति के उत्सव समारोह ‘दैनिक जागरण संवादी’ में शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यौनवादी टिप्पणियां (सेक्सिस्ट कमेंट) हर पार्टी की महिलाओं को झेलने होते हैं, इसके खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत हैं। ‘राजनीति, महिला और सेक्स ‘ विषय पर सत्र में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, सेक्सिस्ट कमेंट हर पार्टी की महिलाओं को झेलने होते हैं, इस मुद्दे पर एक साथ खड़े होने की जरूरत है। मेरी आवाज अब कोई बंद नहीं कर सकता। पहले मैं ऐसे कमेंट से प्रभावित होती थी, लेकिन आज कोई मुझसे मेरे विचार नहीं छीन सकता है।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, नेता का अगर जनता से संवाद न हो तो पराजय होती है। एक-एक विषय पर विभिन्न संदर्भों का आना और उन संदर्भों पर निष्कर्ष निकालकर एक निचोड़ निकालना, इस तरह के संवादी कार्यक्रमों का प्रमुख मकसद होता है।
जागरण प्रकाशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक संजय गुप्ता ने कहा, संवादी जिसकी सोच हिंदी है और हिंदी को हम सभ्यता के रूप में संवादी में रखते हैं और आज के युग में पूरे भारत में हिंदी और भारतीयता एक जैसी हो गई है। उन्होंने कहा, हिंदी एक अभिभूति है और खासकर उत्तर भारत में हिंदी को सिर्फ भाषा के रूप में नही देखा जाता, उनके लिए यह एक संस्कार हैं।
समारोह में शामिल अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, सिनेमा एक व्यापार है। जो लोग फिल्मों में पैसा लगाते हैं, वो चाहते हैं उनका पैसा वापस आए। जब हमारे जैसे मध्यम वर्ग का कलाकार कहता था कि वह धर्मा प्रोडक्शन (फिल्मकार करण जौहर की कंपनी) के लिए जा रहा है तो हम उससे कहते थे, अरे वो तेरे और मेरे लिए नहीं है, हमारे तो रामू (राम गोपाल वर्मा) हैं।
समारोह में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक, मशहूर लेखक अश्विनी संघी, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार बल्देव भाई शर्मा, लेखक नीरजा माधव और वरिष्ठ लेखक अरुण कमल भी शामिल हुए।