चेन्नई में पटरी पर लौटा जन-जीवन
चेन्नई, 4 नवंबर (आईएएनएस)| चेन्नई में शनिवार सुबह बारिश नहीं हुई और जन-जीवन पटरी पर लौट आया। शहर में शुक्रवार रात भी बारिश हुई थी। हालांकि सरकारी आदेश के तहत स्कूल बंद रहे। विभिन्न क्षेत्रों में जल स्तर धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन इसके बावजूद कई उपनगरीय इलाकों में पानी भरा रहा।
मौसम विभाग ने सोमवार तक तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा, आसमान में बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर बारिश या गरज के साथ छींटे भी पडें़गे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
विल्लुपुरम, तिरुवल्लुर और तिरुवरूर जैसे जिलों में बारिश हुई।
राज्य सरकार ने चेन्नई, कांचीपुर और तिरुवल्लूर जिलों में बीमारी फैलने से रोकने के लिए सचल चिकित्सा शिविर शुरू किया है।
रपटों के मुताबिक, नागापट्टनम जिले में बारिश के कारण कई एकड़ फसलें जलमग्न हो गई हैं।
इस बीच अभिनेता कमल हासन ने ट्वीट कर बारिश में राहत और बचाव कार्य को अंजाम देने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की है।
उन्होंने अपने फैन क्लब के सदस्यों से आग्रह किया कि वे सरकारी कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे राहत कार्यो में बाधा न डालें और उन कर्मचारियों का मजाक न उड़ाएं।