पेरू के स्ट्राइकर गुएरेरो डोप टेस्ट में नाकाम, निलम्बित
रियो डी जनेरियो, 4 नवंबर (आईएएनएस)| पेरू के स्ट्राइकर पाउलो गुएरेरो को डोप टेस्ट में नाकाम होने के बाद 30 दिनों के लिए निलम्बित कर दिया गया है। इस निलम्बन के कारण गुएरेरो न्यूजीलैंड के साथ होने वाले फीफा 2018 विश्व कप क्वालीफाईंग मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे।
ब्राजील के क्लब फ्लामेंगो के लिए खेलने वाले गुएरेरो ब्यूनस आयर्स में पांच अक्टूबर को अर्जेटीना के खिलाफ हुए विश्व कप क्वालीफाईंग मैच के बाद किए गए डोप टेस्ट में नाकाम हुए हैं।
फीफा के नियमों के आधार पर गुएरेरो को तत्काल प्रभाव से अगले महीने होने वाली सभी आयोजनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
पेरू फुटबाल महासंघ ने भी गुएरेरो के डोप टेस्ट के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है।
पेरू की टीम 1982 के बाद पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के करीब है लेकिन गुएरेरो जैसे स्टार के डोप टेस्ट में नाकाम होने के बाद उसकी मुहिम को झटका लगा है।