क्यूबा : चुनाव के लिए 27,221 उम्मीदवारों का नामांकन
हवाना, 4 नवंबर (आईएएनएस)| क्यूबा में 26 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे चरण के आम चुनाव में निकाय पदों के लिए रिकॉर्ड 27,221 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्यूबा के राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि इसमें से 35.4 फीसदी उम्मीदवार महिलाएं और 66.44 फीसदी पुरुष हैं।
राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग (सीईएन) का कहना है कि पहले चरण का चुनाव चार सितंबर से 30 अक्टूबर तक हुआ, जो संतोषजनक ढंग से संपन्न हुआ। इसमें 168 नगरपालिका निकायों सीटों के लिए दावेदारों के नामांकन के लिए देशभर में 12,500 बैठकें हुईं।
क्यूबा में उम्मीदवारों के राजनीतिक प्रचार करने पर मनाही है, सिर्फ उनकी तस्वीरें और जीवनी ही जनता में पेश की जा सकती है और उसी के आधार पर लोगों को चुनना होता है कि उन्हें किसे वोट देना है।
नए प्रतिनिधियों में से 15 का प्रांतीय असेंबली के लिए और आधे उम्मीदवारों का संसद के उम्मीदवारों के रूप में चुनाव होता है।
क्यूबा में प्रत्येक ढाई वर्ष में निकाय चुनाव होता है जबकि प्रांतीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का चुनाव पांच साल की अवधि के लिए होता है।