अन्तर्राष्ट्रीय
लेबनान में स्थिरता की हिफाजत का ईरान का संकल्प
बेरूत, 4 नवंबर (आईएएनएस)| ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के शीर्ष सलाहकार अली अकबर विलायती ने कहा है कि उनका देश लेबनान की स्थिरता और सरकार की सुरक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि ईरान लेबनान की आजादी का समर्थन करता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विलायती ने लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी से वार्ता के बाद यह बयान दिया।
उन्होंने कहा, हम भ्रष्टाचार से निपटने में लेबनान सरकार की सफलता की सराहना करते हैं।
ईरान के अधिकारी ने आतंकवादियों की मदद में इजरायल और अमेरिका का हाथ होने का उल्लेख करते हुए कहा, आतंकवाद के खिलाफ लेबनान की जीत हम सभी की जीत है।
विलायती ने अजरबैजान में सीरियाई संघर्ष पर हाल में हुई वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि राजनीतिक प्रयास जरूरी हैं, क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ जंग राजनयिक प्रयासों के साथ होनी चाहिए।