Main Slideउत्तराखंड

कार्तिक पूर्णिमा:हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्‍था की डुबकी

हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शनिवार सुबह से ही लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार में उमड़ पड़े हैं। तड़के से ही पूर्णिमा में स्नान का क्रम शुरू हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से श्रद्धालु मीलों दूर की यात्रा कर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के पुण्य का लाभ उठाने हरिद्वार पहुंच गए।

कड़ी सुरक्षा के बीच हर की पौड़ी ब्रह्म कुंड की ओर जाने वाली सभी सड़कें लोगों से खचाखच भरी नजर आईं।

श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को जल अर्पित किया और जरूरतमंदों को दान दिया। यह खास दिन भगवान विष्णु को समर्पित है, इसलिए लोगों ने भगवान विष्णु की विशेष तौर पर पूजा अर्चना की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्णा कुमार वीके ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘जल पुलिस’ सभी बैंकों, घाटों और नदियों पर गश्त कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close